December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून आईएमए में सादगी के साथ हो रही पासिंग आउट परेड, देश को मिलेगें 319 ऑफिसर

देश को मिलेगें 319 ऑफिसर

 

देहरादून- देहरादून में IMA की पासिंग आउट परेड हो रही है. देश को पासिंग आउट परेड से 319 ऑफिसर मिलेंगे. 8 मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी अपने देश की सेनाओं में अधिकारी बनेंगे. इस तरह इस बार 387 जेंटलमैन कैडेट ऑफिसर बनेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस बार पासिंग आउट परेड के रिव्यूइंग ऑफिसर हैं. अन्य सालों की तरह ही इस बार भी सबसे ज्यादा जेंटलमैन कैडेट यूपी के हैं. हिमाचल प्रदेश से 13 कैडेट हैं. आठ मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे.पासिंग आउट परेड में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसलिए इस बार भी विदेशी मेहमान सीमित संख्या में ही पीओपी देखने के लिए आईएमए पहुंच रहे हैं। जबकि जेंटलमैन कैडेट्स के स्वजनों को पास जारी किए गए हैं।

 

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में एयरफोर्स के एमआई-17 वी-फाइव हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना व वायुसेना के 13 अधिकारियों व जवानों की मौके पर ही मौत हो गई है। आईएमए में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति के साथ सीडीएस जनरल रावत को भी शिरकत करनी थी। लिहाजा, अकादमी प्रबंधन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ था। लेकिन इस हादसे के बाद घटनाक्रम से अचानक सब कुछ बदल गया।