October 21, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादलों का डेरा, दो जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की वर्षा का क्रम बना हुआ है। हालांकि, बुधवार को मैदानी क्षेत्रों में झमाझम वर्षा के बाद गुरुवार को धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही और उमस ने बेहाल किया। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिनभर बादल मंडराते रहे। गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह आंशिक बादलों के बीच धूप खिली। दिनभर धूप और बादलों की आंख मिचौनी चलती रही और उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। हालांकि, दून और मसूरी के बीच हल्की वर्षा भी दर्ज की गई।
चारधाम समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराते रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि, ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है। न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया।