September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

संसद के कमरा नंबर 59 में लगी आग, फर्नीचर, कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज जले

संसद के कमरा नंबर 59 में लगी आग, फर्नीचर, कंप्यूटर और कुछ दस्तावेज जले

 


नई दिल्ली| संसद परिसर में बुधवार सुबह आग लग गई। दिल्ली दमकल विभाग के मुताबिक, संसद के कमरा नंबर 59 में आज सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है और इसके 23 दिसंबर को खत्म होना है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया आग मामूली थी और सुबह 8.10 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया। घटना में कुछ मेज, कुर्सियां और कंप्यूटर जल गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस सत्र में देश के सभी शीर्ष नेता सदन में होते हैं।

अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए संसद के बाहर हमेशा दमकल की गाड़ी तैनात रहती है। उन्होंने कहा इस बार भी वायरलेस के जरिए आग लगने की सूचना मिली और बाहर मौजूद दमकलकर्मी तुरंत हरकत में आए। संसद राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में स्थित है।यह हाई सिक्योरिटी जोन में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *