December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे बेरोजगारी और महंगाई: राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है ‎कि संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना बेरोजगारी और महंगाई से प्रे‎रित है। उन्होंने कहा ‎कि संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है।
संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे बेरोजगारी और महंगाई: राहुल गाँधी

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है ‎कि संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना बेरोजगारी और महंगाई से प्रे‎रित है। उन्होंने कहा ‎कि संसद सुरक्षा में हुई चूक के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस घटना के पीछे का कारण बेरोजगारी और मुद्रास्फीति है।

YouTube player

गौरतलब है ‎कि यह घटना 2001 के संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक के कारण हुई। संसद परिसर में घुसे छह लोगों में से दो ने बालकनी में बने दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में छलांग लगा दी और जूते में छिपाकर लाए कनस्‍तर को दबाकर पीला धुआं छोड़ा, जो समूचे सदन में फैल गया। उन्‍होंने नारे भी लगाए, तभी दो सांसदों ने उन्‍हें दबोच लिया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।