September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पार्किंग की समस्या से जूझते, चालान कटाते पौड़ी के आमजन

पौड़ी में पर्याप्त वाहन पार्किंग के न होने से हर रोज वाहन चालकों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। शहर की सड़कों पर वाइट लाइन के न होने से भी वाहन पार्किंग की ये समस्या वाहन स्वामियों के आड़े आ रही है।

 

पौड़ी: पौड़ी में पर्याप्त वाहन पार्किंग के न होने से हर रोज वाहन चालकों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। ज़रूरी सामान के लिए बाजारों का रुख कर रहे वाहन चालक चन्द मिनट भर के लिए जैसे ही सड़कों के किनारे अपने वाहन खड़ा कर रहे हैं वैसे ही पुलिस प्रशासन द्वारा मौके का फायदा उठाकर इन वाहनों के चालान  धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। शहर की सड़कों पर वाइट लाइन के न होने से भी वाहन पार्किंग की ये समस्या वाहन स्वामियों के आड़े आ रही है।

यहाँ पढ़ें आज का कोरोना अपडेट: कोरोना अपडेट | हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले, आज का आंकड़ा 500 पार

इसके साथ ही शहर में जो गिनी-चुनी पार्किंग हैं वे भी उन वाहनों से भरी पड़ी है जिनके वाहन स्वामी प्रशासन को महीने भर का शुल्क अदा कर मानो इस पार्किंग को कब्जाए बैठे हों। ऐसे में वाहन चालकों को पार्किंग न मिलने से सड़कों पर ही वाहनों को खड़ा करके चालान कटवाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: कोविड सैंपल टेस्टिंग बढ़ाये जाने पर मुख्य सचिव का बयान

पुलिस प्रशासन की मानें तो शहर में यातायात व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक रूल्स के तहत ही सड़कों पर खड़े वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

ये भी पढ़ें: पौड़ी की मधु खुगशाल को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार, पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी का एलान

सीओ पौड़ी वंदना वर्मा का कहना है कि वाइट लाइन बनवाने के लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग से कहा है और नगर पालिका ईoओo को भी जल्द इन पार्किंग में ताले हटाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *