December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: पैराग्लाईडिंग करते समय हुआ हादसा, पायलट सुरक्षित

घायल पैराग्लाईडर ने एक वीडियो द्वारा खुद को स्वस्थ बताया है और कहा कि ये ऐसा सब साहसिक गतिविधि का एक हिस्सा है इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।

 

पौड़ी | पौड़ी जनपद के सतपुली क्षेत्र में चल रहे पैराग्लाईडिंग और पैरामोटरिंग ट्रायल के दौरान एक पैराग्लाईडर शुभांग रतूड़ी पैराग्लाईडिंग करते वक्त घायल हो गया थे, जिन्हें पहले तो निजी अस्पताल हंस फांउडेसन में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन चोट गंभीर होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देशों पर पैराग्लाईडर को हेलीकाप्टर की मदद से हायर सैंटर के लिये एयर लिफ्ट किया गया।

बताया जा रहा है कि साहसिक गतिविधि के दौरान पैराग्लाईडर पायलेट अचानक से जमीन पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। हादसे का कारण पैराग्लाइडिंग के वक्त हवा का तेज होना बताया जा रहा है जिससे पैराग्लाईडर का बैलेंस बिगड गया। फिलहाल हायर सैंटर में पैराग्लाईडर का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि पैराग्लाईडर की कमर व कंधे में चोट आयी है जिसका उपचार हायर सैंटर में किया जा रहा है ।फिलहाल पैराग्लाईडर की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

घायल पैराग्लाईडर शुभांग रतूड़ी ने मीडिया को अपना एक वीडियो दिया है जिसमें उन्होंने खुद को स्वस्थ बताया है और कहा कि ये ऐसा सब साहसिक गतिविधि का एक हिस्सा है इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।

उन्होंने जिलाधिकारी का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें जल्द से जल्द एयर लिफ्ट की कार्यवाही की। जिलाधिकारी ने बताया कि अब पैराग्लाईडर शुभांग रतूड़ी बिल्कुल ठीक है ओर वो बात भी कर रहे है। उन्होंने कहा इस खेल का नाम ही साहसिक खेल है जिसमे इस तरह की गतिविधियां होती रहती है।