October 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा की संदिग्ध मौत, छात्रवृत्ति घोटाले का किया था पर्दाफाश

उत्तराखंड के सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा करने वाले पंकज लांबा की देर रात गोली लगने से मौत हो गयी।

 

हरिद्वार | उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले का पर्दाफाश करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा की शुक्रवार देर रात गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गई है। घटना हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुमन नगर क्षेत्र की है।

46 वर्षीय पंकज लांबा शिवालिक नगर में किराए पर रहते थे। शुक्रवार रात लांबा दो दोस्तों के साथ सुमन नगर स्थित एक परिचित के घर पर पार्टी में मौजूद थे। इस दौरान अचानक गोली चली और पंकज लांबा के गले में लग गई। आनन-फानन में पंकज लांबा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिस राइफल से गोली चली वह पंकज लांबा की ही लाइसेंसी राइफल थी। फिलहाल पुलिस इस संदिग्ध मौत की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

उधर मृतक के परिजन मौत को सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। आपको बता दें कि साल 2011 से 2016 तक हुए अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा मृतक पंकज लांबा की शिकायत पर ही हुआ था। इस महाघोटाले में एसआईटी अब तक गिरफ्तारियां कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *