खटाई में पड़ा पाक फिल्म मौला जट्ट का भारत में प्रदर्शन सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
मुंबई । वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मौला जट्ट का आगामी 30 दिसम्बर को जी स्टूडियोज भारत में प्रदर्शन करने वाली थी। उसे सेंसर बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल गया था लेकिन गुरुवार को अचानक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के भारत में प्रदर्शन पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।
फवाद खान स्टारर इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तानी मुद्रा से 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के प्रदर्शन को क्यों रोका गया है इसकी कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए जी स्टूडिजोज ने पूरी कमर कस ली थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंतिम वक्त पर फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है।
स्मार्ट सिटी देहरादून में सिवरेज का पानी सीधे रिस्पना में, कुंभकर्ण की नींद सोया प्रशासन
जी स्टूडियोज़ ने फिल्म के रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस हासिल कर लिया था लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म की रिलीज मुश्किल में पड़ गई है। जब इस फिल्म के देश में रिलीज होने की बात आई तो राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसका विरोध किया। पार्टी के एक नेता अमेय खोपकर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ हमला बोला था।
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने दुनियाभर में 10 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसमें पाकिस्तानी रुपए से 87.50 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस से है जबकि 132.50 करोड़ रुपए ओवरसीज से आए हैं। यह फिल्म पाकिस्तानी सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। यहाँ तक कि पाकिस्तान में आज तक इससे महंगी फिल्म कोई नहीं बनी है। मौला जट्ट ने यूके नार्वे और गल्फ कंट्रीज में कमाई के मामले में भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों आरआरआर केजीएफ 2 को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी।
गौरतलब है कि बिलाल लशारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान लीड रोल में हैं जबकि हमजा अली अब्बासी जैसे एक्टर्स सपोर्टिंग रोल में हैं। द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट 1979 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है।