October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कश्मीर और पंजाब में अलगाववाद बढ़ाने का डर्टी गेम खेल रहा पाक

खालिस्तानी और कश्मीरी अलगाववादी गुटों को तालिबान के रूप में नया हथियार मिल गया है

नई दिल्ली । खालिस्तानी और कश्मीरी अलगाववादी गुटों को तालिबान के रूप में नया हथियार मिल गया है। तालिबान की मदद से भारत के पंजाब और कश्मीर में अस्थिरता की खतरनाक योजना बनाई जा रही है। खुफिया एजेंसियों के पास आईएसआई के खतरनाक प्लान का ठोस इनपुट है। हडसन थिंकटैंक की उस रिपोर्ट को भी सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है,जिसमे बताया गया है कि खालिस्तान और कश्मीरी अलगाववादी गुट आईएसआई की फंडिंग से अमेरिका में भारत विरोधी जमीन पुख्ता करने में जुटे हैं।

हालांकि राहत की बात है कि पंजाब में इन अलगाववादी समूहों का कोई मजबूत आधार नही है। फिर भी आईएसआई और अलगाववादी समूहों की सक्रियता से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सिख अलगाववादी समूहों की तरफ से तालिबान को एक मिलियन यूएस डॉलर की मदद की पेशकश की गई है। इसे नया गठजोड़ बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। इस खतरनाक प्लान को पर्दे के पीछे से चीन की भी शह बताई जा रही है। सुरक्षा व खुफिया एजेंसिया काबुल में तालिबानी कब्जे के बाद से जिन नए खतरो की पड़ताल कर रही हैं।

उनमें से एक ठोस बिंदु यह भी है हडसन थिंकटैंक की रिपोर्ट में अमेरिकी जमीन पर खालिस्तानी गुटों की सक्रियता और इनके खिलाफ कार्रवाई न होने को चिंताजनक बताया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में करीब 55 आपस मे जुड़े हुए खालिस्तानी व कश्मीरी अलगाववादी गुट सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्वाड बैठक के लिए प्रस्तावित अमेरिकी दौरे के वक्त इन अलगाववादी गुटों ने व्यापक विरोध की भी चेतावनी दी है।

भारतीय एजेंसियां इस संबंध में अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री जो बाइडेन से द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान तेजी से पनप रहे नए सुरक्षा खतरो पर भी बात करेंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि पंजाब में इन गतिविधियों का ज्यादा असर नही है। खालिस्तान रेफरेंडम को भी पंजाब में आधार नही मिल पाया था। जो थोड़े बहुत अलगाववादी तत्व सक्रिय है उनपर सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है।

सुरक्षा एजेंसियों की चिंता ये है कि गुलाम नबी फाई, गुरपतवंत पन्नू जैसे किरदार भारत में प्रतिबंधित होने के बावजूद अमेरिका में खासे सक्रिय हैं। गुलाम नबी फाई को आईएसआई के एजेंट के तौर पर जाना जाता है। वही पन्नू खुलेआम भारतीय पंजाब राज्य को खालिस्तान बनाने की पैरोकारी करता है। सूत्रों ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *