बुजुर्ग दंपति का सहारा बनी पाबौ पुलिस,टपकते छत के लिए उपलब्ध कराया त्रिपाल
पौड़ी। जनपद पुलिस द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी बास्केट योजना तो हालांकि समाप्त हो गई है मगर इसके बावजूद जनपद पुलिस द्वारा लगातार अनलॉक प्रक्रिया के बावजूद निर्धन असहाय व बुजुर्ग लोगों की हर संभव सहायता लगातार जारी है।
इसके तहत विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पाबौ चौकी पुलिस द्वारा पांग, मरखोला, उफाल,सन्यू,चरघट, तिमलघार, थापली आदि गांव में जाकर जरूरतमंद व असहाय बुजुर्ग लोगों को 20 से अधिक राशन के किट उपलब्ध कराए गए।
चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि उनकी टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में असहाय व बुजुर्ग लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके मद्देनजर उनकी टीम द्वारा 20 से अधिक राशन की किट तमाम गांवों में असहाय ओर बुजुर्ग लोगो को उपलब्ध कराई गई।
इसके साथ ही उन्होंने मरखोला निवासी बुजुर्ग दंपत्ति बन्दुरु लाल के टपकते छत को देखते हुए उनके घर के लिए त्रिपाल उपलब्ध कराया। उन्होंने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी असहाय व बुजुर्ग लोगों से भी अपील की है कि किसी भी सहायता के लिए वे निसंकोच होकर पाबौ चौकी पुलिस से संपर्क कर सकते हैं पाबौ पुलिस द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी।