December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

प्रशासन को किये ऑक्सीजन, फेस शील्ड व मास्क भेंट

टीसीपीएल पैकेजिंग कम्पनी सिडकुल हरिद्वार ने कैंप कार्यालय रोशनाबाद में 10 हजार फेस शील्ड, पांच हजार मास्क तथा 10 किलो क्षमता के 25 आक्सीजन के सिलेण्डर सीएसआर मद से जन कल्याणार्थ भेंट किए।

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर को मंगलवार को टीसीपीएल पैकेजिंग कम्पनी सिडकुल हरिद्वार ने कैंप कार्यालय रोशनाबाद में 10 हजार फेस शील्ड, पांच हजार मास्क तथा 10 किलो क्षमता के 25 आक्सीजन के सिलेण्डर सीएसआर मद से जन कल्याणार्थ भेंट किए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सिडकुल की कंपनियां जिस तरह से सहयोग कर रही हैं, वह सराहनीय है। उनका यह सहयोग स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि अभी हमें आक्सीजन सिलेण्डर आदि जो भी सामग्री प्राप्त हो रही है, हम उन्हें सुदूर ग्रामीण इलाकों के कोविड अस्पतालों में पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा तीसरी लहर की जो बात कही जा रही है, उसके लिये भी हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। आरएम सिडकुल गणपति सिंह रावत ने कहा कि हमारे आग्रह पर औद्योगिक संस्थाएं आगे आकर और बढ़-चढ़कर प्रशासन का सहयोग कर रही हैं।

कोरोना जैसी महामारी के संकट से लड़ने के लिए औद्योगिक इकाइयां हर सम्भव मदद करने को हर वक्त तैयार हैं तथा समय-समय पर जरूरत के हिसाब से उपयोगी वस्तुओं, दवाओं, खाद्य सामग्री के साथ ही कई अन्य तरह से मदद करती चली आ रही हैं और आगे भी जरूरत के हिसाब से सहयोग करती रहेंगी। जिलाधिकारी ने कंपनी द्वारा किए गए इस सहयोग की सराहना करते हुये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टीसीपीएल के उपाध्यक्ष ऑपरेशन ललित कुमार विजयवर्गीय, एच-आर मैनेजर अमित कुमार पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।