December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ओवैसी का मोदी सरकार पर हमला, आपकी कश्मीर पॉलिसी नाकाम साबित हुई

ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी बैठक में डिलीमिटेशन की बात हुई है..आप कौन-सा और कैसा डिलीमिटेशन करेंगे? जनसंख्या के आधार पर करेंगे या भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर करने वाले हैं।

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर कहा कि आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए हैं। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी बैठक में डिलीमिटेशन की बात हुई है..आप कौन-सा और कैसा डिलीमिटेशन करेंगे? जनसंख्या के आधार पर करेंगे या भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर करने वाले हैं, आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए।

जम्मू में ड्रोन के जरिए बम ब्लास्ट को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि जम्मू एयरपोर्ट पर पुलवामा की तरह हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार के ऊपर आती है। ये ड्रोन इतना लंबा सफर तय करके यहां आया कैसे इसका जवाब देना चाहिए? बता दें कि 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जम्मू कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इसमें जम्मू कश्मीर के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के नेताओं को आश्वासन दिया था कि परिसीमन के बाद वहां चुनाव जरूर होंगे।