February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राज्य आंदोलन में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अखंड पाठ का आयोजन

राज्य आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हुआ अखंड पाठ का आयोजन

मसूरी | उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अखंड पाठ का आयोजन किया गया। 9 दिनों तक चलने वाले अखंड पाठ में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए पूर्णाहुति एवं यज्ञ का आयोजन किया गया है। समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद आत्माओं की शांति के लिए अखंड पाठ का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है, जिनकी बदौलत आज हमें उत्तराखंड राज्य मिला है। उन्होंने कहा कि “आज हमारे जनप्रतिनिधि और नेता राज्य आंदोलन में शहीदों को भुलाते जा रहे हैं लेकिन आज भी उत्तराखंड के लोगों के दिलों में राज्य आंदोलनकारी बसे हुए हैं जिनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।”