उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ शाखा अनुरक्षण खण्ड देहरादून की बैठक का हुआ आयोजन
डोईवाला| उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ शाखा अनुरक्षण खण्ड देहरादून की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश कनोजिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में आगामी कार्यकरिणी बनाये जाने को लेकर चर्चा की गयी और कर्मचारियों के हितों को लेकर भी बात की गयी।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश कनोजिया ने कहा कि सभी कर्मचारी जनहित को ध्यान में रख ईमादारी से कार्य करते हैं और पिछले कुछ सालों से कर्मचारियों को प्रमोशन नही दिया गया। जिसकी शाखा कार्यसमिति मांग करता है, साथ ही कहा कि पदोन्नति होने पर भी कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नही मिल पाता, ओर 2015 में हुई कर्मचारियों की परीक्षा पास करने के बावजूद भी उन्हें पदोन्नत नियुक्ति के साथ ही कर्मचारियों के 12सो रुपये वाहन भत्ता देने की मांग पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम में चुनाव प्रकृया भी सम्पन्न करायी गयी। जिसमें नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।