November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लॉक डाउन में छूट, पास का प्रावधान – क्या कहा ज़िलाधिकारी ने

देहरादून: लॉक डाउन 3 मई तक होने के कारण उत्तराखण्ड में कुछ जगह छूट दी गई है लेकिन वहीं जनता के बीच में कुछ झूठी अफवाहों का बाज़ार भी गर्म है। इन अफवाहों के चलते आज ज़िला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने साफ तौर पर आदेश जारी किए हैं कि जो देहरादून नगर निगम क्षेत्र और डोईवाला के दो क्षेत्र जो सील किए गए हैं इन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में ही राहत दी गई है।
इस के अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह से लोग पास के लिए एसडीएम ऑफिस व डीएम कार्यालय आ रहे हैं यह लॉकडाउन का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि जिसको भी पास चाहिए, वो ऑनलाइन पास अप्लाई करें।