Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

FRI में पर्यटकों और आमजन की एंट्री पर लगी एक हफ्ते की रोक

COVID UPDATE: FRI में पर्यटकों और आमजन की एंट्री पर लगी एक हफ्ते की रोक

 

देहरादून| देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए पहुंचे 10 आइएफएस (भारतीय वन सेवा) अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद अब एक हफ्ते के लिए यहां आमजन और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं, संक्रमितों को परिसर स्थित ओल्ड हास्टल में आइसोलेट किया गया है।

दरअसल, देशभर के 48 आइएफएस अधिकारी मिड टर्म करियर ट्रेनिंग पर हैं। पहले इन अधिकारियों ने लखनऊ में प्रशिक्षण लिया, जिसके बाद एक हफ्ते दिल्ली में ट्रेनिंग चली। इसके बाद ये सभी आइजीएनएफए में साप्ताहिक प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को दून पहुंचे थे।

दून के लिए प्रस्थान से पहले सभी का दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसमें 10 अधिकारी संक्रमित पाए गए। इनमें से तीन अधिकारी (हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के) पहले ही अपने गंतव्य को चले गए थे। अकादमी में सात संक्रमित अधिकारी पहुंचे। इसके बाद अकादमी ने भी कोरोना की जांच कराई। इस दफा तीन अन्य अधिकारी भी संक्रमित पाए गए। यहां 10 अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही कुछ में हल्के लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि, सभी का स्वास्थ्य सामान्य है।

बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

आइएफएस अधिकारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद अकादमी के ओल्ड हास्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी कर दिया गया। करीब पांच माह बाद दून में कंटेनमेंट जोन बनाया गया। अगले आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा।