सावन के पहले सोमवार पर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय
देहरादून । भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन महीना रविवार से ही शुरू हो गया है। आज सावन का पहला सोमवार है जिसे लेकर देशभर में शिवभक्तों में भारी उत्साह है। सुबह से ही शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे लग रहे हैं। देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। कई जगहों पर मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं हो रहा है। भक्तों का उत्साह इसी बात से देखा जा सकता है कि कई मंदिरों के बाहर तो दूर-दूर तक लंबी कतारें लगी हैं।
कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सावन के पहले सोमवार को टपकेश्वर मंदिर मे जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वही हरिद्वार मे सभी शिव भक्त अपने आराध्य देव महादेव पर जल अर्पण के लिए सुबह ही शिवालयों में पहुंचे | भगवान शिव की ससुराल कनखल दक्षेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं करोना के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु शिव शंकर भगवान को जलाभिषेक कर रहे हैं|