December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने डा. मुखर्जी के प्रयासों को याद किया |

"एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगें"

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित एमडीडीए पार्क में डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमडीडीए पार्क स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पोधा  रोपण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डा. मुखर्जी के प्रयासों के कारण ही वर्तमान पंजाब एवं बंगाल भारत का हिस्सा हैं तथा उनके “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगें” नारे के कारण ही जम्मू कश्मीर में देश वासियों का आवागमन सुगम हो पाया और उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार धारा 370 एवं 35A हटाने में सफल हो पायी है।