पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने चलाया कोरोना पीडित परिवार हेतु मदद अभियान
पौड़ी। जनपद चम्पावत के लोहाघाट क्षेत्र के बाराकोट स्थित मिरतोली गांववासी के दिनेश बहुगुणा की पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी मौत के मातम से जूझ रहे परिवार की बच्ची शिवानी बहुगुणा ने एक वीडियो जारी कर आर्थिक मदद की अपील की है। जिसका संज्ञान लेते हुए राष्टीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने जनपद पौड़ी सहित प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों से इस परिवार की मदद के लिए आगे आने का आव्हान किया है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी की दोनों किडनियों में गम्भीर समस्या के चलते उनका दिल्ली स्थित हास्पिटल से इलाज चल रहा है और लोहाघाट के बी एन के अस्पताल में डायलिसिस चल रही है । उन्होंने बताया कि इससे पहले मृतक की बहन व जमाई का भी हाल ही में कोरोना के चलते निधन हो गया था। मृतक दिनेश बहुगुणा के घर में एक बेटी व एक बेटा हैं । बेटी 11 वीं में और बेटा कक्षा 6 में अध्ययनरत हैं।
उन्होंने बताया कि इनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि परिवार में इलाज व राशन के लिये भी पैसा नहीं है । जिसकों देखते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों से पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आने का आव्हान किया है । उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की है कि पीडित परिवार की मदद हेतु आगे आयें। मदद हेतु एक खाता संख्या भी साझा किया गया हैं जिससे मदद आसानी से उन तक पहुचाई जा सके ।
दीपा देवी अकाउंट no 6436000100045032,IFSC PUNB0643600। उन्होंने कहा इस खाते में लोग मदद का हाथ बढ़ा सकते है। जिससे पीड़ित परिवार की थोड़ा मदद की जा सके।