January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।

 

भगवानपुर | भगवानपुर में कुछ दिन पहले भगवानपुर तहसील में अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर का चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें विजयी हुए पदाधिकारियों द्वारा आज शपथ ग्रहण का समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य राव मुन्फैत अली ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगवानपुर विधायक ममता राकेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध राकेश ने शिरकत की। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा कहा कि वैसे तो भगवानपुर तहसील पिछले छः वर्षों से कार्यरत हैं लेकिन इस बार पहली बार चुनाव के माध्यम से पदाधिकारियों का चयन हुए है।

उन्होंने कहा कि मेरे आने वाले एक वर्ष के कार्यकाल में अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई लड़ना तथा तहसील को स्थाई बिल्डिंग में शिफ्ट कराना प्रमुखता होगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा कांग्रेस के दोनों नेताओ से भी आग्रह किया की जल्दी ही स्थाई तहसील का निर्माण कराया जाए।

वहीं मुख्य अतिथि भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि 2017 से लेकर अब तक कई बार ये मुद्दा वो विधानसभा में उठा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब उनकी सरकार अस्तित्व में आएगी तो वह अवश्य ही तहसील की स्थाई बिल्डिंग का निर्माण जरूर कराएंगी।

वहीं भाजपा नेता ने भी आश्वासन देते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं तथा मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही स्थाई बिल्डिंग के निर्माण की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के अधिकारों की लड़ाइंके लिए वो हमेशा उनके साथ खड़े है।