February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब चारधाम यात्रा के लिए कर सकेंगे पंजीकरण, CM धामी ने हटाई रोक; दिए ये खास निर्देश

उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर लगी रोक हट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उनका पंजीकरण कर चारधाम यात्रा पर भेजा जा रहा है। पंजीकरण की संख्या अब सीमित नहीं है। बैठक में मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्गों पर 42 सीटर तक की बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई।

बेहतर व्यवस्था के लिए जिलाधिकारियों का करें सहयोग
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारियों से समन्वय बना कर रखा जाए। समय-समय पर उच्चाधिकारी भी यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें और बेहतर व्यवस्था के लिए जिलाधिकारियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यात्रा प्राधिकरण बनाने के लिए कर्तव्य व दायित्व निर्धारित किए जाएं। इसमें प्रशासन, मंदिरों, ट्रांसपोर्टर, टूर एजेंट एवं अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक की जाए।