देहरादून शहर में अब आवारा पशु मालिको की खैर नहीं
देहरादून | राजधानी देहरादून के नगर निगम के पशु अनुभाग ने गोट गोटियार अभियान की शुरुआत की है इस अभियान को प्रारंभ करें 2 माह बीत चुके हैं यह प्रदेश मे पहला एक ऐसा अभियान है जहाँ आवरा पशु को नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा सकुशल उनके मालिकों को वापस किया जाता है वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डीसी तिवरी ने बताया कि नगर निगम के काजी हाउस मे निराशिक पशुओं को शरण दी जाती है उन्होंने कहा कि काजी हाउस मे निराशिक पशुओं की संख्या 500 है हमारे विभाग के द्वारा 1500 पशुओं का भरण पोषण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि निराशिक पशुओं की पहिचान कर उनके मालिको को वापस किया जा रहा है जिसके तहत हमने इस अभियान की शुरुआत की है डॉ डीसी तिवरी ने बताया कि कुल 36 पशुओं की सकुशल घर वापसी कराई जा चुकी है औऱ साथ ही विभाग ने 2 लाख का जुर्माना भी वसूला है उन्होंने कहा कि पशुओं के मालिकों को संपर्क करके पशुओं को उनके हवाले कर दिया जाता है