November 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब घर बैठे पता चल सकेगा कहां पहुंचा है आवेदन, जानिए कैसे मुमकिन होगा ये सब

नहीं होगी अब आमजन को दिक्कत, घर बैठे पता चल सकेगा कहाँ पहुंचा आवेदन

उत्तराखंड|आमजन को यही तो चाहिए कि उनके सभी काम समय पर पूरे हो जाएं। ऐसा होता नहीं है और छोटे-छोटे काम के लिए भी लोग यहां-वहां भटकते रहते हैं। हालांकि, जनता की इस परेशानी को दूर करने के लिए अपणि सरकार पोर्टल से ई-डिस्ट्रिक्ट की 32 सेवाओं को मिलाकर कुल 75 सेवाओं को जोड़ दिया गया है।
राज्य के स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पोर्टल को लांच कर दिया। अब जनता घर बैठकर इस पोर्टल के माध्यम से देख सकती है कि उनकी अर्जी पर कहां तक कार्रवाई पूरी हुई है। वहीं, सरकार ने इससे भी आगे बढ़कर जनता को सहूलियत देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सेवा का अधिकार के तहत अधिसूचित 190 सेवाओं को भी शीघ्र अपणि सरकार पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इंफार्मेशन टेक्नोलाजी डेवलपमेंट एजेंसी (आइटीडीए) ने इस दिशा में कसरत भी शुरू कर दी है।

आइटीडीए निदेशक डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अपणि सरकार पोर्टल में आवश्यक संशोधन जल्द कर दिया जाएगा। इसके बाद जनता को लाभ देने के लिए 265 सेवाएं पोर्टल से जुड़ जाएंगी। सेवा का अधिकार की सेवाओं को पोर्टल से जोड़े जाने के बाद जनता के सभी कार्य समय पर हो सकेंगे। वजह यह कि जनता स्वयं तो अपनी अर्जी पर की जा रही कार्रवाई देख ही सकेगी, सरकार और शासन भी पोर्टल की समीक्षा करेंगे। इससे सभी कार्य समय पर पूरे करने की गारंटी भी जनता को मिल जाएगी।