Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अब लखपति दीदी से करोड़पति दीदी, CM धामी ने पेश किया नया मिशन, महिलाओं के लिए बड़ा एलान

राज्य में महिला सशक्तीकरण को नई उड़ान देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखपति दीदी को करोड़पति दीदी बनने के विजन के साथ मिशन मोड पर कार्य करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विकासखंडों की महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद करते हुए उन्हें राहत देने को कई कदम उठाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मातृशक्ति उत्तराखंड की आर्थिक और सामाजिक क्रांति की सबसे बड़ी संवाहक है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार के सभी कार्यक्रमों और समारोहों में अब केवल महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित स्मृति चिह्न, शाल व भेंट आदि का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को ग्रोथ सेंटर में महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश भी दिए।