February 19, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

“राहुल गांधी की रैली से कुछ भी बदलने वाला नहीं है”- डा.धन सिंह रावत

"राहुल गांधी की रैली से कुछ भी बदलने वाला नहीं है"- डा.धन सिंह रावत

 

पौड़ी| जनपद पौड़ी भ्रमण के दौरान देहरादून में हुई राहुल गांधी की रैली के संबंध में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा है कि राहुल गांधी की रैली से कुछ भी बदलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि धीरे-धीरे पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सिमटती जा रही है और लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी को चुनकर आगे भेज रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से लोगों ने मन बना लिया है कि मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई जाए। उन्होंने कहा है कि लोग जानते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी बहुत बेहतरीन काम कर रही है जिसका परिणाम है कि लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ लगातार जुड़ते जा रहे है।