September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जान ही नहीं, करोड़ों जॉब भी छीन रही गर्मी

मौसम विभाग ने जारी कर दी थी हीट वेव की चेतावनी , देश में हो रहा था मॉनसून का इंतजार

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। उस वक्त मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी थी। ये हाल उस वक्त था जब देश में मॉनसून का इंतजार हो रहा था।

जून-जुलाई के महीने में ऐसी गर्मी पड़ेगी, इस बारे में शायद किसी ने सोचा नहीं होगा। लेकिन सच तो ये है कि धरती तेजी से गर्म हो रही है और इससे ज्यादा गर्मी देखने को मिलने का डर है। पिछले साल जून में मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेस की क्लाइमेट चेंज पर एक रिपोर्ट आई थी। क्लाइमेट चेंज पर ये केंद्र सरकार की पहली रिपोर्ट थी।

इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि इस सदी के आखिर तक यानी 2100 तक देश का तापमान 4।4 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं, इस सदी के आखिर तक गर्म दिन 55 प्र‎तिशत और गर्म रातें 70 प्र‎तिशत तक बढ़ जाएंगी। वहीं, अगर दुनिया की बात करें तो वर्ल्ड मीटियरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने अनुमान लगाया है कि इस सदी के आखिर तक धरती का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा जाएगा। इसका नतीजा ये होगा कि दुनिया के कई इलाके इंसानों के रहने लायक भी नहीं रहेंगे।
पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की पहली बैठक में लिये गये 06 संकल्प और 07 निर्णय : सुबोध उनियाल

[epic_carousel_3 enable_autoplay=”true” include_category=”143″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *