उत्तर भारत के मैकेनिकल पार्ट्स का सबसे बड़े वेडिंग जोन ऋषिकेश में स्थापित
ऋषिकेश| उत्तर भारत के मैकेनिकल पार्ट्स के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का उद्घाटन नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने बस टर्मिनल कंपाउंड में किया। महापौर ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम के लिए गर्व की बात है कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा और विकसित वेंडिग जोन गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में स्थापित किया गया है। इस योजना के जरिये मैकेनिकल पार्ट्स और इससे जुड़े छोटे सैकड़ों सट्रीट वेंडर लाभांवित होंगे।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित व्यापार चलाने के लिए वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है। स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विजन के साथ यह योजना तैयार की गई थी। योजना के तहत करीब 250 वेंडरों को आवश्यक सुविधाओं के साथ जिसमें बिजली, पानी, शौचालय एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी केमरों के साथ गार्ड की भी व्यवस्था रहेगी।
महापौर ने बताया कि वेंडिंग जोन में अपने व्यवसाय चलाने वालों के लिए नगर निगम ने बैंक से लोन की भी व्यवस्था कराई है। करीब दस माह पूर्व बोर्ड की बैठक में खोखा व्यवसायियों को खोखा आवंटित करने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था।
फरवरी में शहर के अलग-अलग स्थानों पर छह वेंडिंग जोन स्थापित करने पर सहमति बनीं थी। जिसमें फल सब्जी विक्रेताओं का एक वेंडिंग जोन बालाजी बगीचा के बाहर पहले ही वजूद में आ चुका है।