September 7, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | 18 से 44 वर्ष के लोगों को आज नहीं लगेंगी कोरोना वैक्सीन

1 min read
जनपद को अब तक कोविड वैक्सीन नहीं मिल पाई है जिससे कि वैक्सीनेशन करवाना संभव नहीं हो पा रहा है।

पौड़ी | 1 मई से देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी थी। लेकिन पौड़ी जनपद में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगवाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि बीते 28 अप्रैल से ऑनलाइन सभी लोगों ने कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया है। लेकिन जनपद को अब तक कोविड वैक्सीन नहीं मिल पाई है जिससे कि वैक्सीनेशन करवाना संभव नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार शनिवार या रविवार तक उनके पास वैक्सीन पहुंच जाएगी। उसके बाद जिन-जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया होगा, उन्हें जानकारी दी जाएगी कि उन्हें कब और किन स्थानों पर उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें। ताकि समय आने पर उन्हें यह वैक्सीन लग सके। डॉ शर्मा ने बताया कि पौड़ी जनपद में करीब 2 लाख 75 हजार ऐसे लोग है जिन्हें यह वैक्सीन लगनी है इसलिए सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन नहीं लगनी है जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है उन्हें वैक्सीन लगने का दिन और स्थान भी बता दिया जाएगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]