Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शरीर की इम्युनिटी बढ़ायें, धूम्रपान का करें त्याग: विधान सभा अध्यक्ष

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज विधानसभा भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देहरादून: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज विधानसभा भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता से कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने एवं धूम्रपान को त्याग करने के संकल्प की अपील की है।

आपको बता दे कि विधानसभा में लगातार तीन वर्षों से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाता रहा है जिस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं धूम्रपान से ग्रसित मरीजों के अनुभवों को कार्यक्रम के माध्यम से साझा किया जाता रहा है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम को सादगी के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखकर विधानसभा परिसर में तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधानसभा समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।