उत्तराखंड | नहीं गूंजेगा इस बार भी ‘बोल बम’, राज्य सरकार ने लगाई कांवड़ यात्रा पर रोक
देहरादून । उत्तराखंड में इस बार भी सावन महीने में हरिद्वार और गंगोत्री से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा नहीं होगी। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है।
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस बार हरिद्वार न आएं। अपने-अपने स्थान के शिवालयों में ही शिवरात्रि पर जल चढ़ाएं।’
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस बार हरिद्वार न आए। अपने-अपने स्थान के शिवालयों में ही शिवरात्रि पर जल चढ़ाएं।#UttarakhandPolice #kanwadyatra pic.twitter.com/PL8AZJcSmB
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 2, 2021
लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। हरिद्वार से लेकर यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं। इसके चलते इन राज्यों के कई कारोबारियों की इस महीने में काफी आय होती है। हालांकि यात्रा पर रोक लगने से उनके हाथ इस साल भी मायूसी लगी है।
बता दें कि ये कांवड़ यात्रा श्रावण मास में गुरू पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलती है।
[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]