एनएमओपीएस करेगी 15 नवंबर को विशाल रैली का आवाहन।
एनएमओपीएस पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर करेगी 15 नवंबर को विशाल रैली ।
देहरादून| पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नेशनल मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने उत्तराखंड राजधानी देहरादून में आगामी 15 नवंबर को विशाल रैली का आवहान किया है। राज्य सरकार के खिलाफ अब राज्य सरकार के कर्मचारी भी शामिल होंगे। यह संगठन पिछले कई सालों से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन करता रहा है। आपको बता दें कि 15 नवंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा , NMOPS के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने बताया कि इस रैली में केंद्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के साथ साथ उत्तराखंड राज्य के सभी मान्यता प्राप्त संगठनो के कर्मचारी और अधिकारी भी भाग लेंगे।