November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नीती घाटी की आवाजाही बन्द, एसडीएम ने स्थिति का लिया जायजा

भारत-तिब्बत सीमा से सटे नीती घाटी की आवाजाही लगातार 5वें दिन भी ठप. घाटी में बिजली सहित संचार सुविधा ध्वस्त

जोशीमठ | भारत-तिब्बत सीमा से सटे नीती घाटी की आवाजाही आज लगातार 5वें दिन भी ठप है। दोनों ओर सैकडों ग्रामीण फंसे हैं।, घाटी में बिजली सहित संचार सुविधा भी ध्वस्त होने के कारण घाटी के गांवों के समाचार भी नही मिल रहे है। घाटी के ग्रामीण अब हेली सेवा शुरू करने की मांग कर रहे है।

दरसअल नीती घाटी को जोडने वाला एक मात्र मोटर मार्ग सुराईथोटा से करीब आठ किमी आगे तमक के पास चट्टान से पत्थरो की बारिश के कारण बन्द है, प्रसाशन द्वारा मौके पर तत्काल एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है, ताकि इस स्थान पर क्या कोई वैकल्पिक मार्ग आवाजाही के लिए तैयार हो सकता है! इस पर भी एनडीआरएफ टीम सर्वे कर रिर्पोट देगी। फिलहाल प्रशासन द्वारा दोनो ओर लोगो की सूची तैयार की जा रही है।

तमक की इस चट्टान से सूटिंग बोल्डर गिर रहे है, जिसके चलते बीआरओ को भी कार्य करने मे कठिनाई हो रही है। तमक मे सडक अवरूद्ध होने के कारण घाटी के ग्रामीण न केवल स्वाधीनता दिवस के एतिहासिक पर्व मे सिरकत करने से बचिंत रह गए ब्लकि अपने गांवों मे वार्षिक पूजा के लिए जाने वाले ग्रामीण भी सुराईथोटा मे ही फंसे है। करीब सौ से अधिक लोग सड़क खुलने के इंतजार मे सुराईथोटा मे फंसे हुए है। जबकि उस ओर भी नीचे की ओर आने वालो की संख्या भी काफी है।