Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सोमवार से फिर गुलजार निरंजनपुर सब्जी मंडी – जानें नियम

1 min read
मंडी खोलने के आदेश अग्रिम आदेशों तक के लिए दिए गए हैं जिसकी 1 सप्ताह बाद फिर से समीक्षा की जाएगी।

देहरादून:  देहरादून के ज़िलाधिकारी  के आदेश के बाद सोमवार से निरंजनपुर सब्जी मंदी पुनः खुलने लगी है।

  • कोरोना संक्रमण फैलने के कारण देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी को किया गया था बंद
  • सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक सब्जी की दुकानें खुलेंगी
  • 75 दुकानें प्रतिदिन खुलेगी जो कि कुल दुकानों का मात्र 20% है
  • खोली जाने वाली दुकानों के मध्य पर्याप्त दूरी बनाए रखनी अनिवार्य होगी
  • फल व्यापार के लिए सुबह 9:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक का समय रखा गया
  • ऐसे व्यापारियों ओर कर्मचारियो को मिलेगी अनुमति – जिन्होंने अपना कोविड-19 का कराया होगा टेस्ट
  • व्यापारियों को थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी
  • सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक की अवधि में मात्र 50 पास धारक, मिनी लोडर वाहन और 100 पास धारक वेंडरों को ही मंडी परिसर में अनुमति दी जाएगी
  • मंडी परिसर में पल्लेदारों को कोविड-19 संक्रमण जांच प्रमाण पत्र व उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के उपरांत ही कार्य करने की अनुमति होगी
  • मंडी परिसर के पूर्व में स्थित मसूरी-सहारनपुर मार्ग पर ठेले लगाने की अनुमति नहीं होगी
  • मंडी खोलने के आदेश अग्रिम आदेशों तक के लिए दिए गए हैं जिसकी 1 सप्ताह बाद फिर से समीक्षा की जाएगी