ज्वालापुर: डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट: अर्चना ढींगरा
ज्वालापुर: ज्वालापुर के वैलनेस डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया है। वहीं पीड़ित परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्पिटल प्रबंधक की घोर लापरवाही के कारण नवजात बच्चे की मौत हुई है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने डिलीवरी नर्सों द्वारा कराई गई है। जिससे नवजात बच्चे की जान गई है।
उन्होंने बताया कि आशा के कहने पर गर्भवती महिला को वैलनेस डायग्नोस्टिक हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था। लेकिन हॉस्पिटल की घोर लापरवाही के कारण गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा में कई घंटे तड़पती रही जिससे हास्पिटल में मौजूद स्टाफ को बार बार अवगत कराया गया। लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ और ना ही ऑपरेशन करना मुनासिब समझा। समय निकलने के बाद डिलीवरी के समय नवजात बच्चे की मौत हो गई।
पीड़ित परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।