December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | कुंभ में तैयारी कई नई ट्रेनें चलाने की

डीआरएम पहुंचे हरिद्वार, किया कुम्भ कार्यों का निरीक्षण।

 

हरिद्वार | मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने आगामी कुंभ को लेकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन और यहां चल रहे हैं कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया।

महाकुम्भ 2021: भव्य प्रवेश द्वार पर लहराएगा 45 मीटर लंबा तिरंगा

अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी कुंभ को जहां केंद्र और राज्य सरकार भव्य बनाने में लगी है वही रेलवे भी इसमें कोई कोताही बरतने को तैयार नहीं है। उन्होंनेे कहा कि कुंभ में कई नई ट्रेनें चलाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ज्वालापुर और हरिद्वार दोनों रेलवे स्टेशनों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। कुंभ से पहले नए प्लेटफार्म, सूचना प्रसारण केंद्र तैयार कर लिए जाएंगे।

हरिद्वार कुम्भ मेला | म्यूज़िक व तकनीक से लैस मोबाइल टॉयलेट पर विचार

इस मौके पर डीआरएम मेला प्रशासन के अधिकारियों से भी मिले। उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान भगदड़ जैसे हालात ना हो इसके लिए मेला प्रशासन से सामंजस्य्य बिठाया जाएगा।

कुम्भ मेला प्रशासन ने की अनूठी पहल