कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में 38792 नए केस
नई दिल्ली । देश में लगातार कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 38 हजार 792 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इससे एक दिन पहले की तुलना में थोड़े ज्यादा है, जिसने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 31,443 नए केस मिले थे जो कि 118 दिन बाद का सबसे कम आंकड़ा था। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 624 मरीजों की जान भी गई है।
अब तक देश में कोरोना की वजह से कुल 4 लाख 11 हजार 408 मरीजों की जान जा चुकी है। हालांकि, मध्य प्रदेश के बैकलॉग की वजह से मंगलवार को कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2000 पार कर गया था।
वहीं, बुधवार को यह आंकड़ा 624 है। राहत की बात यह है कि आज भी कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या इससे ठीक होने वाले मरीजों की रही। बीते एक दिन में कोरोना से 41 हजार मरीज ठीक हुए हैं। अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या 4 लाख 29 हजार 946 हो गई है। यह कोरोना के कुल मरीजों की संख्या का 1.40 फीसदी है।