February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सिंचाई विभाग की लापरवाही – लाखों का नुकसान झेल रहे किसान

किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा किसानों की सुध तक नही ली गयी। अब किसानों द्वारा जेसीबी लगाकर नहर की सफाई खुद कराई जा रही है।

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज क्षेत्र में दो दिन से लगातार भारी बारिश हुई है जिसके चलते बेगुल नदी (सुखी नदी) में पानी भर गया। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते बेगुल नदी से बरूआ बाग, शुक्ला फार्म की तरफ जाने वाली नहर में पानी के साथ फाटक पर भारी कचरा भर गया।

सिंचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई नहीं कराई गई थी जिस कारण कचरा भर जाने से किसानों की दर्जनों एकड़ धान की फसल खराब हो गयी और खेतों की मिट्टी भी बह गयी।

किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा किसानों की सुध तक नही ली गयी। अब किसानों द्वारा जेसीबी लगाकर नहर की सफाई खुद कराई जा रही है। वहीं किसानों का आरोप है कि हर साल ही सिंचाई विभाग लापरवाही करता है जिससे किसानों को हर साल भारी नुकसान उठाना पड़ता है।