धारचूला में लगातार कोविड 19 में लापरवाही
धारचूला। जिलाधिकारी पिथोरागढ़ आनन्द स्वरूप के आदेशानुसार धारचूला अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल से भारतीय क्षेत्र में आने को RTPCR टेस्ट कि नेगेटिव रिपोर्ट होना आवश्यक है । धारचूला सीमा पुल पर समय दो बजे के बाद प्रतिदिन नेपाली नागरिक लाक डाउन के उपरांत भी धारचूला के बाजार से निश्चित दुकानों के गोदामों से सामान्य रुप से आवागमन कर सामान कि नेपाल मे आपूर्ति कर रहें हैं ।
धारचूला सीमा पुल पर सशस्त्र सीमा बल की तनती है । उसके उपरांत भी इस तरह की छूट दिया जाना कही न कहीं प्रशासन कि चूक या एक नए भ्रष्टाचार को जन्म दे रहा है । सीमा क्षेत्र में कोविड-19 की पुल पर टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है । उपजिलाधिकारी धारचूला ने कहा की हम इस तरह की शिकायतों को सुन रहें हे । कल से जिला अधिकारी के आदेश अनुसार ही आवागमन होगा और अन्तर्राष्ट्रीय पुल पर कोविड 19 कि दृष्टिकोण से टेस्टीग भी कि जायेंगी ।