Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 धारचूला में लगातार कोविड 19 में लापरवाही 

धारचूला सीमा पुल पर समय दो बजे के बाद प्रतिदिन नेपाली नागरिक लाक डाउन के उपरांत भी धारचूला के बाजार से निश्चित दुकानों के गोदामों से सामान्य रुप से आवागमन कर सामान कि नेपाल मे आपूर्ति कर रहें हैं ।

धारचूला। जिलाधिकारी पिथोरागढ़ आनन्द स्वरूप के आदेशानुसार धारचूला अन्तर्राष्ट्रीय झुला पुल से भारतीय क्षेत्र में आने को RTPCR टेस्ट कि नेगेटिव रिपोर्ट  होना आवश्यक है ।  धारचूला सीमा पुल पर समय दो बजे के बाद प्रतिदिन नेपाली नागरिक लाक डाउन के उपरांत भी धारचूला के बाजार से निश्चित दुकानों के गोदामों से सामान्य रुप से आवागमन कर सामान कि नेपाल मे आपूर्ति कर रहें हैं ।

धारचूला सीमा पुल पर  सशस्त्र सीमा बल की तनती  है । उसके उपरांत भी इस तरह की छूट दिया जाना कही न कहीं प्रशासन कि चूक या एक नए भ्रष्टाचार को जन्म दे रहा है । सीमा क्षेत्र में कोविड-19 की पुल पर टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है । उपजिलाधिकारी धारचूला ने कहा की हम इस तरह की शिकायतों को सुन रहें हे । कल से जिला अधिकारी के आदेश अनुसार ही आवागमन होगा और अन्तर्राष्ट्रीय पुल पर कोविड 19 कि दृष्टिकोण से टेस्टीग भी कि जायेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *