January 22, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लापरवाही पड़ सकती है भारी, कोरोना वायरस के आगरा में आए रिकॉर्ड तोड़ केस

लापरवाही इस समय भारी पड़ सकती है क्‍योंकि कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों में कमी आ रही है इसका मतलब ये नहीं कि संक्रमण खत्‍म हो गया। गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ 891 नए मामले आए हैं।

आगरा | बीते दो दिन से कुछ राहत है। कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में कुछ कमी आई थी। लेकिन गुरुवार को रिकॉर्ड तोड़ केस रिपोर्ट हुए हैं। साफ शब्‍दों में ये लापरवाह हो जाने का वक्‍त नहीं है। बाजारों में अब भी ये देखने को मिल रहा है कि लोग मास्‍क नहीं लगा रहे हैं और ना ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। गुरुवार को 891 नए केस मिले हैं। इससे पहले बुधवार को 318 केस निकले थे, वहीं 364 लोग ठीक भी हुए। अब एक्टिव केस 3431 पर पहुंच गए हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 32840 हो गई है। कुल 28950 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। गुरुवार तक 2287948 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार को एक दिन में कुल 4803 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 88.15 फीसद पर आ गई है। कुछ समय पहले तक ये 98.20 पर स्थिर सी थी। आगरा में 1875710 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।