नीरज चोपड़ा निभाएं मेरा किरदार: अक्षय कुमार
मुंबई । बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार नीरज चोपड़ा की बायोपिक में काम करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह हाथ में डंडा लिए नजर आ रहे हैं। इस फोटो की तुलना यूजर नीरज चोपड़ा की भालाफेंक से कर रहे हैं।इस पर अब अक्षय कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कहते हैं कि ‘मुझे लगता है कि यह बहुत ही फनी है। मैंने भी वह तस्वीर देखी है। जिसमें मैं हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा हूं। यह तस्वीर मेरी फिल्म सौगंध की है। यह काफी फनी है, ट्विंकल ने भी यह फोटो देखी तो मैंने उन्हें कहा कि मैं पहले ही यह फोटो देख चुका हूं.’अक्षय कुमार से नीरज चोपड़ा की बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘लोग कह रहे हैं ‘अरे अभी से प्रेक्टिस शुरू हो गई.’ मुझे यह बहुत ही फनी लगा |
अक्षय कुमार अपनी बायोपिक को लेकर कहते हैं कि मुझे लगता है कि नीरज चोपड़ा गुड लुकिंग हैं और हैंडसम भी हैं। अगर मेरी बायोपिक बनती है तो वही इसमें मेरा लीड रोल निभाएं.’बता दें, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई भी दी थी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की यह पहले स्थान पर गोल्ड मेडल है। इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को बधाई।आप एक अरब खुशी के आंसू के जिम्मेदार हैं। मालूम हो कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है। हर तरफ नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक जीता है। जिसके बाद, सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई, वहीं कई मीम्स भी पोस्ट किए गए।