December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नीलधारा टापू पर कुम्भ के लिए बनेगा शिविर, अस्पताल और मीडिया सेंटर

मेलाधिकारी दीपक रावत ने नीलधारा टापू का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति को जाना

 

हरिद्वार | महाकुंभ तैयारी जोरों पर है। कुम्भ मेला प्रशासन मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है।

हरिद्वार के नीलधारा टापू पर इस बार भी शिविर, अस्पताल और मीडिया सेंटर बनेगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने नीलधारा टापू का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति को जाना ,हरिद्वार के नीलधारा टापू पर इस बार भी शिविर, अस्पताल और मीडिया सेंटर बनेगा।

इस दौरान उनके साथ अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और हरिद्वार सीडीओ विनीत तोमर समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। दौरान मेलाधिकारी कुम्भ दीपक रावत ने बताया कि नीलधारा टापू पर शिविर, अस्पताल और मीडिया सेंटर बनने के लिए जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है, यहाँ पर सेक्टर रोड बनाई जाएगी ,और एंट्री के लिए दो पुलों का निर्माण होना है एक चंडीघाट पुल के पास मोटर पुल और दूसरा एक पुल लालजी वाला से भी प्लान किया गया है।

उन्होंने  बताया कि मेला प्रारंभ होने से पहले ये काम पूरा कर लिया जाएगा। वही उन्होने ये भी बताया कि इस बार कुम्भ मेले में 23 सेक्टर बनेंगे जिसमे रेलवे को अलग सेक्टर के रूप में रखा गया है। वही सभी अखाड़ों में स्थाई प्रकृति के कार्य शुरू हो गए हैं और वक्त रहते हैं यह सब कार्य पूरे कर लिए जाएंगे |