November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बक़रीद पर शांति व्यवस्था जरुरी: उपजिलाधिकारी

मुस्लिम पर्व बकरा ईद को मद्देनजर रखते हुए  रविवार  को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने बैठक आयोजित की

कोटद्वार | मुस्लिम पर्व बकरा ईद को मद्देनजर रखते हुए  रविवार  को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने बैठक आयोजित की| जिसमे पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिसमे उपजिलाधिकारी ने कोविद 19  के चलते सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही शांति पूर्वक इस त्योहार को मनाया जाए। साथ ही बक़रीद की नमाज़ में भी केवल सीमित लोगो को ही ईद की नमाज़ अदा की जाए।

जिससे किसी को भी धर्मिक ठेस न पहुँचे। खुले में पशुओ की कुर्बानी न की जाए, साथ ही कुर्बानी करने के बाद पशुओ के अवशेष को शोशल मीडिया पर पोस्ट न करे, शोशल मीडिया पर पशुओ के अवशेषों को पोस्ट करने व अफ़वाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। कुर्बानी के बाद पशूओं के अवशेषो को खुले में न फेंके, कोरोना कर्फ़्यू के चलते सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही शांति पूर्वक इस त्योहार को मनाया जाए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि मस्जिदों के प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है। कि covid 19 गाईड लाइन के अनुरूप ही यह पर्व मनाया जाये । बक़रीद त्याग बलिदान भाईचारा और  शांति का पर्व है।

जसपुर में ईद को लेकर प्रशासन ने की अमन की बैठक

बक़रीद को लेकर मंगलौर सीओ की बैठक