February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | बाढ़ नियंत्रण क्षमताओं को परखने पहुंची एनडीएमए की टीम

इस दौरान हर की पौड़ी से लेकर मायापुर बैराज तक बाढ़ नियंत्रण के तरीके और लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए जिले की तैयारियों का टीम ने जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

हरिद्वार: केंद्र से आई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 7 सदस्यीय टीम ने सोमवार को हरिद्वार में बाढ़ नियंत्रण क्षमताओं को परखा। इस दौरान हर की पौड़ी से लेकर मायापुर बैराज तक बाढ़ नियंत्रण के तरीके और लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए जिले की तैयारियों का टीम ने जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

दरअसल बारिश के इस मौसम में देश भर के कई इलाकों में बाढ़ ने कहर मचा रखा है। ऐसे में बड़ी नदियों के किनारे बसे शहरों में बाढ़ से निपटने के इंतजामो को केंद्र सरकार द्वारा ना केवल परखा जा रहा है बल्कि आपात स्थिति में किस तरह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जिला प्रशासन के साथ मिल कर प्रभावी कदम उठा सकती हैं, इसकी भी तैयारियां की जा रही हैं। इस ही के तहत सोमवार को यहां मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया।