नवरात्र पूजा: 108 दिए जला कर हुई पूजा, जिमायीं 108 कन्याएं
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
हरिद्वार | हरिद्वार से तीस किलोमीटर दूर राधा रमन सेवाश्रम महाराजपुर कला पथरोवाली रायसी लक्सर में अष्ट्मी व नवमी के अवसर पर एक सौ आठ दिये जला कर सन्धि पूजा की गई और एक सौ आठ कन्याओं को जिमाया गया। पूजा के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया।
दशहरा | विजय दशमी पर लगने वाले मेलों पर रहेगा प्रतिबन्ध
राधा रमन सेवा आश्रम के महंत सारदानंद गिरी ने बताया की आश्रम में पहले महंत मित्तल दास आसाम के रहने वाले थे जो 1994 में महाराजपुर आ गये थे और महाराजपुर में आश्रम बनाने की तैयारी की। आश्रम के लिए नकलीराम पुत्र संभु सिंह, पूल सिंह पुत्र भगवन्ना सिंह ने भूमि दान दी और राधा रमन सेवा आश्रम का निर्माण किया गया। उन्होंने बताया कि मित्तल दास महंत 1 मई 2010 में पञ्च-तत्त्व में विलीन हो गए जिसके बाद से इस आश्रम की गद्दी सारदानन्द गिरी संभाले हुए है और आश्रम का संचालन कर रहे हैं।
अब घर बैठे-बैठे स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी देगा ‘स्वरोजगार कॉल सेंटर’
आपको बता दें कि इस आश्रम में नवरात्रों नौ दिन तक माँ का भंडारा चलता रहता है जो कि आस पास के छः गाँवों के श्रद्धालुओं के सहयोग और माँ के आशीर्वाद से चलता है।