Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड: निजी वाहन से भी आ सकते हैं प्रवासी ई-पास द्वारा

1 min read
प्रदेश में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। अपने निजी वाहनों से उत्तराखंड आने के लिए भी ई-पास दिए जा रहे हैं।

देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।

  • बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए 2 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया है ऑनलाइन पंजीकरण
  • बाहरी राज्यों से अब तक 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोग आ चुके है उत्तराखंड
  • दिल्ली से अब तक 68 हजार से ज्यादा लोग आ चुके है उत्तराखंड
  • हरियाणा से 25 हजार से ज्यादा लोग आए है उत्तराखंड
  • राजस्थान से 9 हजार, गुजरात से 8 हजार,महाराष्ट्र से भी 12 हजार प्रवासी लौट चुके है उत्तराखंड
  • उत्तरप्रदेश से भी 28 हजार से ज्यादा प्रवासी आए है उत्तराखंड
  • उत्तराखंड से अन्य राज्यों में भी गए है हजारों लोग
  • उत्तराखंड से अन्य राज्यों में जाने के लिए 57 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया है ऑनलाइन पंजीकरण
  • उत्तराखंड से अन्य राज्यों में अब तक जा चुके है 66 हजार से ज्यादा लोग
  • एक पंजीकरण में एक से अधिक लोग है शामिल
  • गुजरात, तेलंगाना, पुणे, सूरत, दिल्ली, चेन्नई सहित अन्य राज्यों से प्रवासियों की उत्तराखंड वापसी की प्रक्रिया गतिमान
  • जयपुर से काठगोदाम, दिल्ली से हरिद्वार और काठगोदाम के लिए भी प्रस्तावित है ट्रेनें
  • मैंगलौर-गोवा-नासिक-हरिद्वार की एक स्पेशल ट्रेन आज करेगी प्रस्थान
  • अपने निजी वाहनों से उत्तराखंड आने के लिए भी दिए जा रहे है ई-पास