Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

National Herald Case | कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, सचिन पायलट हिरासत में

1 min read
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं पर यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए एसोसिएटेड पत्रिकाओं के 90.25 करोड़ रुपये की अवैध रूप से वसूली का आरोप है।
National Herald Case | कांग्रेस का प्रदर्शन जारी, सचिन पायलट हिरासत में

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ जारी है। ईडी से समक्ष राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी की पेशी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि सचिन पायलट इससे पहले भी राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने नेशलन हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ विरोध किया है। सचिन पायलट इस मामले में मुखर होकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने पीएम मोदी को तानाशाह तक कह डाला था।

यही नहीं सचिन पायलट ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके लोकतंत्र का उपहास उड़ा रही है। कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार के हर हथकंडे के समक्ष निडर और अडिग खड़े है। हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे, सत्य के लिए लड़ेंगे। आपको बता दें कि नेशलन हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आज लगातार तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है।

वहीं ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी को भी 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया है। आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं पर यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए एसोसिएटेड पत्रिकाओं के 90.25 करोड़ रुपये की अवैध रूप से वसूली का आरोप है।