November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राष्ट्रीय गंगा दिवस | हरिद्वार में गंगा सफाई अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हरिद्वार धाम कोठी स्थित शिव घाट पर सफाई अभियान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 

हरिद्वार | राष्ट्रीय गंगा दिवस के शुभ अवसर पर हरिद्वार में गंगा सफाई अभियान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हरिद्वार धाम कोठी स्थित शिव घाट पर सफाई अभियान एवं पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

पेंटिंग प्रतियोगिता उत्कृष्ट चित्र के लिए नगद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेताओं को नगद पुरस्कार तथा शेष प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

गंगा महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर आयुक्त जय भारत सिंह और वन विभाग की टीम द्वारा गंगा सफाई का कार्य भी किया गया। महोत्सव में हरिद्वार नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि आज गंगा महोत्सव के अवसर लोगों से अपील की गई थी कि जो श्रद्धालु हरिद्वार माँ गंगा जी में स्नान करने आते हैं उनका स्वागत करता है परन्तु कोई भी श्रद्धालु गंगा जी में अपने पुराने कपड़े और प्लास्टिक का सामान आदि न डालें, इससे हमारी माँ गंगा अपवित्र होती जा रही है, पुराने वस्त्र सीखना कूड़ेदान में ही डालें मां गंगा में नहीं।

इस दौरान जय भारत सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति माँ गंगा में गंदगी डालते हुए दिखे तो वह उसे रुके और माँ गंगा को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें।