मोदी सेना संगठन की हुई बैठक, विकास में भागीदारी देने को हरदम तैयार
देहरादून | आज देहरादून उत्तरांचल प्रेस क्लब में नरेंद्र मोदी सेना संगठन की मीटिंग रखी गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतेंद्र चौहान ने बताया कि देहरादून में संगठन तो बहुत हैं लेकिन मोदी सेना संगठन एक ऐसा संगठन है जो नरेंद्र मोदी जी के विकास के मन्त्र में भागीदारी दे रहा है। इसके साथ ही ये संगठन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेगा।
उन्होंने बताया कि ये संगठन 2022 में चुनाव की तैयारियों में मजबूती के साथ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सेना उत्तराखंड में जोर-शोर से काम करेगी।
इसके अलावा बैठक में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की गैंग रेप की घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सेना संगठन उस बिटिया को इंसाफ दिलाने का मोदी सेना संगठन की पूरी टीम काम करेगी।