December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 नैनीताल | कोरोना काल में स्कूल खोलने पर याचिका दायर

नैनीताल हाईकोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर माँगा जवाब

 

नैनीताल | उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में देहरादून निवासी विजय पाल सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने संबंधी शासनादेश को याचिका के जरिये चुनौती दी है जिसमें कहा गया है कि कोरोना काल में बच्चों के स्कूल खोलना गलत है जबकि कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी गई है और उसमे सबसे अधिक प्रभावित होने वाले बच्चों का ही जिक्र किया गया है और सरकार ने स्कूलों को खोल दिया है जो कि गलत है।उक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अगली तिथि 18 अगस्त नियत की गई है।

यहाँ बता दें कक्षा छ से 12वीं तक स्कूल खोले जाने संबंधी मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले में दायर याचिका पर विस्तृत सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा है कि बताए कोरोना के दृष्टिगत स्कूलों में क्या-क्या सावधानियां बरती जा रहीं हैं और क्या कोविड़ एसओपी का पालन किया जा रहा है या नही ? और पूरे मामले पर सरकार को नोटिस जारी करते हुए विस्तृत जवाब तलब किया है मामले की अग्रिम सुनवाई के लिये 18 अगस्त की तिथि नियत की है।