देहरादून | शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम की नई योजना
देहरादून | दून शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम देहरादून नई योजना बनाई है जिसके तहत निगम में आने वाले सभी सौ वार्डों में स्वच्छता सेना बनाई जाएगी। इस सेना को जगह-जगह गंदगी फैलाने वाले लोगों पर चालान काटने का अधिकार होगा।
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास हो चुका है। निगम की ओर से एक ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। जल्द इस योजना को अमल में लाया जाएगा। सभी सौ वार्डों में स्वच्छता सेना बनाई जाएगी। जिसमें हर वार्ड से 10 लोग शामिल होंगे। इस सेना में शामिल लोगों का कार्य जनता में जागरूकता लाना भी होगा।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]